बॉलीवुड की सबसे सफल और फेमस फिल्मों का नाम लिया जाए, तो दिमाग में कई सारी फिल्मों का नाम सामने आता है. किसी के डायलॉग बड़े हिट हैं, तो किसी के गाने. किसी में एक्टिंग जबरदस्त है, तो किसी की कहानी. लेकिन कैसा हो अगर किसी फिल्म में ये सभी गुण हों. 1995 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'करण अर्जुन'.
फिल्म में कई मोमेंट्स थे. फिल्म में लगभग सबकुछ था जैसे एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, डांस और डायलॉगबाजी. फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन थे, जिन्होंने उससे पहले और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दीं. फिल्म में आज के समय के सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने खूब रंग जमाया. लेकिन एक और सुपरस्टार उस फिल्म में शामिल था, जो कैमरे के पीछे से अपनी फिल्मों में आने की तैयारी कर रहा था. वो नाम है ऋतिक रोशन.
ऋतिक ने साझा किए करण-अर्जुन के अनसुने किस्से
ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म 'करण अर्जुन' के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. ऋतिक फिल्म की शुरुआत से लेकर इसके रिलीज तक हर समय अपने पिता के साथ मौजूद थे. उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने पिता की कई सीन्स के दौरान मदद भी की थी. ये वही फिल्म है जहां से उनका शाहरुख और सलमान के साथ एक जुड़ाव भी बड़ा. हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ेकिस्सेसभी के साथ शेयर किया है.
ऋतिक ने फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'करण अर्जुन का अनुभव. हां मैं करण और अर्जुन के साथ जवान कबीर लग रहा हूं. एक असिस्टेंट के तौर पर उस दौरान मुझे याद है मिनर्वा थिएटर किसी भी फिल्म की रिलीज के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण थिएटर हुआ करता था. मैं और पापा के दूसरे असिस्टेंट अनुराग (दूसरी फोटो में सफेद स्वेटशर्ट में मौजूद) ने फिल्म को रिलीज से पहले उस थिएटर की स्क्रीन पर देखा और हम दोनों उससे बहुत निराश हुए थे.'
'मैं शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए उनकी गाड़ी पर कूद गया'
ऋतिक ने आगे लिखा, 'फिल्म का प्रिंट काला और फीका लग रहा था. हमने पूरी स्क्रीन को धुलवाया और जैसे ही उसमें से गंदगी और मैल निकल रहा था, हमने वहां मौजूद मैनेजर को बोलते हुए सुना था कि आज 24 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है. एक और मजेदार बात, भंगड़ा पाले गाने के दौरान एक दिन देर रात शाहरुख और सलमान की एक मजेदार टीम ने कहा कि वो गाड़ी से सारिस्का को छोड़ दिल्ली जा रहे हैं और सुबह तक वापस आ जाएंगे. मेरा दिमाग घूम गया और मैं सही में उन्हें रोकने के लिए उनकी गाड़ी के बोनट के ऊपर कूद गया. शूटिंग पर पहुंचने का समय 6 बजे था और ये मेरी जिम्मेदारी थी कि मेरे पिता का वक्त बर्बादना हो जो नहीं हुआ.'
ऋतिक ने अंत में लिखा, 'सलमान और शाहरुख को एक्टिंग करता देख मेरे जैसे 17 साल के लड़के के लिए एक बहुत बड़ी सीख थी. वो सबसे बेहतरीन ऑन सेट प्रेक्टिकल एक्टिंग स्कूल था. करण-अर्जुन अब थिएटर्स में फिर दोबारा लगी हुई है.' फिल्म 'करण-अर्जुन' को उनके मेकर्स ने22 नवंबर को री रिलीज किया है. फिल्म लगभग 30 सालों से सभी की पसंदीदा बनी हुई है और लोग इसे दोबारा देखने जरूर ही जाएंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.